महराजगंजः अब एकमा गांव में खुलेंगे रोजगार के द्वार, आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं, जानिये पूरी योजना

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के एकमा गांव में उदय प्रेरणा लघु उद्योग की स्थापना होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2023, 4:21 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के एकमा गांव में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत उदय प्रेरणा लघु उद्योग की स्थापना करने की कवायद शुरू हो गई है। इस उद्योग में गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों के लिए पोषण आहार तैयार किया जाएगा। 

उदय प्रेरणा लघु उद्योग 

आत्मनिर्भर बनेंगी समूह की महिलाएं 
इससे जहां गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। वहीं समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। इस योजना को मुकाम तक पहुंचाने की तैयारियां तेज हो गई है। लघु उद्योग के जरिए विविध प्रकार के मशीन लगाये जायेंगे। जिसमें गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों के लिए कई प्रकार के पोषाहार तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः खुले में शौच से मुक्ति के सरकारी दावों की खुली पोल, जानिये पनियरा ब्लॉक के इस गांव का ये दुखद हाल

15 फरवरी से शुरू होगा उत्पाद 
ब्लाक समन्वयक मुकेश मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 15 फरवरी के उद्योग से उत्पादन होने की उम्मीद है। यहां से उत्पादित पोषाहार को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। उदय प्रेरणा समूह के द्वारा यहां पोषण आहार मशीनों से तैयार होगा। इसके लए समूह की 20 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज ज़िला प्रशासन के हवा-हवाई दावों की खुली पोल, देखिये नौतनवा का आँखों देखा हाल, क्या कह रही है जनता?

No related posts found.