महराजगंजः खुले में शौच से मुक्ति के सरकारी दावों की खुली पोल, जानिये पनियरा ब्लॉक के इस गांव का ये दुखद हाल

महराजगंज जनपद में पनियरा ब्लॉक का जेई-एईएस गांव जड़ार के बीच ही कूड़ा का डम्पिंग किया जा रहा है। इससे खतरनाक बीमारियां के फैलने की आशंका बढ़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 7 January 2023, 1:18 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पनियरा ब्लॉक का जेई-एईएस गांव जड़ार में खुले में शौच समेत सभी तरह के स्वच्छता अभियान पूरी तरह से हवा-हवाई है। यहां आबादी के बीच सड़क पर भारी मात्रा में कूड़ा डम्पिंग किया जा रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कूड़े की दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान है और जिम्मेदार ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। 

बीच सड़क पर रखते हैं कूड़ा 
गांव के उत्तर तरफ निकलने वाली मुख्य मार्ग पर ही आधा गांव से निकलने वाली कूड़े की डम्पिंग की जा रही है। इसी स़ड़क कुछ लोगों द्वारा गोबर रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे सड़क गंदगी में तब्दील हो गई है। जिससे आने-जाने में कठिनाईयों की दौर से गुजरना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले की बड़ी खबर: फरेन्दा व निचलौल के एसडीएम बदले गये 

नहीं होती सड़क की सफाई
इस सड़क की सफाई कभी नही होती। सफाई कर्मी भी कभी इसे साफ करने की जहमत नही उठाई। ग्रामीणों की बात भी सफाई कर्मी सुनने को तैयार है। ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि न तो इसके सफाई के लिए न तो प्रधान सुनता है और न ही ग्राम सचिव। जेई एईएस गांव होने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

ग्राम सचिव को स्वच्छता से मतलब नहीं
ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस गांव में ग्राम विकास अधिकारी कभी आते ही नही। कभी-कभार आते भी है रात में। सिर्फ पंचायत भवन ताला खोलकर ग्राम प्रधान से मिलकर चले जाते है। ग्राम प्रधान भी पूरी तरह से स्वच्छता को लेकर लापरवाह है। जिससे गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 

सिर्फ सफाई के नाम निकलता है पैसा
ग्रामीणों ने बताया कि यहां सिर्फ सफाई के नाम पैसा निकाला जाता है। जबकि मौके पर कभी भी सफाई नहीं किया जाता है। गांव दक्षिण की ओर निकलने वाली मुख्य सड़क पर कूड़ा डम्प होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज ज़िला प्रशासन के हवा-हवाई दावों की खुली पोल, देखिये नौतनवा का आँखों देखा हाल, क्या कह रही है जनता?

क्या बोले जिम्मेदार?
ग्राम सचिव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गांव की साफ-सफाई कराने की ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है। हम कई गांव के चार्ज लिए हैं। इसलिए इस गांव में आना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है।

Published : 
  • 7 January 2023, 1:18 PM IST

Related News

No related posts found.