महराजगंज जिले की बड़ी खबर: फरेन्दा व निचलौल के एसडीएम बदले गये

जिले के दो तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के तबादले की बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। देखिये लिस्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2023, 9:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दो तहसीलों में हुए बड़े फेरबदल की सबसे पहले आप ये खबर जिले की खबरों के बेताज बादशाह ओर नंबर 1 चैनल डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

आप भी अपने मोबाइल में फ्री में खबरें पढ़ना चाहते हैं तो तुरंत इस लिंक को क्लिक कर मुफ्त में डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप और पढ़ते रहें महराजगंज जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और देश की हर एक बड़ी खबर, वो भी वीडियो के साथ। लिंक: https://www.dynamitenews.com/mobile

निचलौल तहसील के उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र को हटाकर कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त एसडीएम बनाया गया है। इनकी जगह राम सजीवन मौर्य को निचलौल का एसडीएम बनाया गया है लेकिन दो कारणों से जिला प्रशासन का यह निर्णय किसी को हजम नहीं हो रहा। पहला राम सजीवन मौर्या को दोबारा निचलौल तहसील की जिम्मेदारी दी गयी है? क्यों? क्या इसके पीछे वजह है? यह सवालों के घेरे में है। दूसरा- सत्य प्रकाश मिश्रा निचलौल में बेहतरीन काम कर रहे थे, मुख्यमंत्री कार्यालय की लिस्ट में निचलौल तहसील को जनशिकायतों के निपटारे में प्रदेश की टॉप-टेन तहसीलों में पाया गया था फिर भी उनको एसडीएम की कुर्सी से क्यों हटाया गया यह चर्चा के केन्द्र में है।

फरेन्दा तहसील के एसडीएम मुकेश कुमार सिंह की जगह मदन मोहन वर्मा को फरेन्दा का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है। अंदर की खबर यह है कि मुकेश ट्रेनिंग पर जा रहे हैं इस वजह से उनकी कुर्सी खाली हुई है और यहां पर मदन मोहन वर्मा को लाया गया है। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक मदन मोहन की छवि अच्छी है और ये गांधी वादी विचार के कुशल प्रशासक हैं।

 

No related posts found.