अब दिल्ली में भी बनेगा केदारनाथ मंदिर, इस मुख्यमंत्री ने कर दिया शिलान्यास

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के बुराड़ी में जल्द केदारनाथ मंदिर का निर्माण होगा। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली इलाके में जल्द ही केदारनाथ मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को मुख्य अतिथि के तौर पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान केदारनाथ धाम से लाई गई पवित्र शिला की भी पूजा की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम धामी ने कहा कि बुराड़ी क्षेत्र का जिक्र हमारे सभी पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से देश की राजधानी में एक दिव्य और भव्य मंदिर बनेगा। श्री 1008 निरंजनी पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि दिल्ली में मंदिर का निर्माण होने से भक्त बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। इसी आस्था को ध्यान में रखकर ट्रस्ट की स्थापना की है। मंदिर के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए चुनी जाएगी। इस तीन एकड़ भूमि पर चार धाम स्थापित किए जायेंगे।










संबंधित समाचार