

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को यूपी एसटीएफ टीम की बिश्नोई गैंग के एक बदमाश के साथ सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये खबर
नोएडा: एसटीएफ नोएडा यूनिट और मेरठ पुलिस की थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने के बाद बदमाश की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी पर गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर एक लाख का ईनाम घोषित हो रखा था।
जानकारी के अनुसार मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में रात करीब दो बजे मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से जितेंद्र घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में एक डबल मर्डर कर रखा था जिसमे उसको आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था लेकिन पैरोल जम्प करके फरार हो गया। फरारी के दौरान सुपारी लेकर थाना टीला मोड़ गाजियाबाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के एक मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था।
वह फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। पुलिस की लंबे समय से तलाश थी।
आरोपी पर निम्न अपराधिक मामले दर्ज थे
1- केस नम्बर 333/16 us 379 A IPC , 25 Arms Act थाना सदर , बहादुर गढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनाक 29-8-18 को पाँच साल की सजा कोर्ट से हुई )
2- केस नम्बर 609/16 us 398/401 ipc 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा
3- केस नम्बर 376/16 us 449/302/120B IPC 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़, झज्झर ( दिनाक 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई )
4- केस नम्बर 341/16 us 392/ 397/342/379 IPC 25 Arms Act थाना सदर , बहादुरगढ़ झज्झर हरियाणा ( दिनांक 29-8-18 को कोर्ट से दस वर्ष की सजा हुई )
5- केस नम्बर 697/16 us 394/34 IPC , 25 Arms Act थाना सदर झज्झर
6- केस नम्बर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली ( वांछित)
7- केस नम्बर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली
8- केस नम्बर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC , थाना तिलामोड़ गाजियाबाद