UP News: नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर में 25000 के इनामी को दबोचा
नोएडा पुलिस ने आज सोमवार को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार किया। गिरप्ताप बदमाश के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक और हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश पर अलग-अलग स्थानों में 9 केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में दो लूटेरे गिरफ्तार, अपने निजी शौक के लिये करते थे लूट
पैर में लगी गोली
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोमवार को डिस्पले चौराहे पर थाना फेस-2 नोएडा पुलिस (Noida Police) चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दादरी मुख्य रोड की तरफ से आ रहे बिना नंबर प्लेट की बाइक को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार मुड़कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाली रोड की तरफ भागने लगा। अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर उसने बाइक छोड़ तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing) कर दी। जवाबी कार्रवाई में 22 वर्षीय बदमाश शकील के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज ऊर्जा विभाग की करेंगे समीक्षा
ये सामान हुआ बरामद
नोएडा पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315, 1 खोखा कारतूस .315 बोर और चोरी की बाइक बिना नंबर प्लेट बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश यूपी के महोबा का रहने वाला है। वह नोएडा के सलारपुर (Salarpur) थाना सेक्टर-39 इलाके में रहता था। पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी रखा था।