Noida Flood: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी की लोगों से खास अपील, जानिये क्या कहा

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने कहा सोमवार को कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले से होकर गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है इसलिए लोग इन नदियों में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 2:37 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने कहा सोमवार को कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले से होकर गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है इसलिए लोग इन नदियों में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करें।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जनपद वासियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

वर्मा ने संदेशा में कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए जनपदवासी अगले 72 घंटे सतर्क रहे और बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें यह जानलेवा हो सकता है।’’

Published :