नोएडा में बाढ़ का खतरा, करीब 4 हजार लोग प्रभावित, सैकड़ों घरों में पहुंचा पानी
यमुना के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों का संचालन शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है। साथ ही आगामी 72 घंटों में बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।