नोएडा: पत्नी से मारपीट करने के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2023, 12:27 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Published : 
  • 23 December 2023, 12:27 PM IST

Advertisement
Advertisement