नोएडा: मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

थाना बिसरख क्षेत्र में आठ नवंबर को बोरिंग करते समय बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार और उसके साथी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 1:20 PM IST
google-preferred

नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र में आठ नवंबर को बोरिंग करते समय बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत के मामले में ठेकेदार और उसके साथी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गुलफाम अली ने बुधवार की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई जीशान मोहम्मद और अन्य मजदूर थाना बिसरख क्षेत्र में बोरिंग का काम कर रहे थे।

रिपोर्ट में गुलफाम ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने बिजली की तार ठीक से नहीं लगवायी थी जिसकी वजह से उसके भाई को बिजली का करंट लग गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत के अनुसार, उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के भाई ने ठेकेदार खुशी मोहम्मद, ठेकेदार खुशमुद्दीन तथा मानसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।