NIA ने Lawrence Bishnoi के अनमोल भाई पर कसा शिकंजा, जानिए कितने का रखा इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम (Reward) घोषित किया है। एनआईए की ओर जारी सूचना में कहा गया है कि जो भी अनमोल बिश्नोई के ठिकाने के बारे में जानकारी देगा उसे घोषित इनाम दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु का नाम तब सामने आया था, जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या (Murder) हुई थी। जांच में सामने आया था कि हत्यारे अनमोल के संपर्क में थे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का है आरोप
अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था।
यह भी पढ़ें |
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर गिरफ्तार
18 आपराधिक मामले हैं दर्ज
अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला था कि अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर्स से सीधा संपर्क में था। शूटर्स ने स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अमनोल बिश्नोई से बात की थी। अमनोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था।
क्राइम ब्रांच जारी कर चुकी है नोटिस
गौरतलब है कि 14 अप्रैल 2024 को सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गोलीबारी मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) नोटिस भी जारी किया था।
यह भी पढ़ें |
DMRC Recruitment: दिल्ली Metro में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/