न्यूज इंपेक्टः कोल्हुई पहुंचे जनप्रतिनिधि, जाम पुलिया को खोलकर जमा पानी की निकासी कराई, लोगों ने ली राहत की सांस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोल्हुई में पुलिया जाम होने से यहां बच्चों की पढ़ाई और लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे थे। खबर प्रकाशित होने पर जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जनप्रतिनिधि पहुंचे
जनप्रतिनिधि पहुंचे


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई में पुलिया जाम होने के कारण बारिश का पानी काफी दिनों से रुका हुआ था। यहां रहने वाले दर्जनों घर के लोग काफी परेशान थे। बच्चों को स्कूल और परिजनों को मार्केट जाने के लिए पानी में घुसकर ही जाना पड़ रहा था। बारिश का पानी रुका होने के कारण बदबू उठने से उसमें कई तरह के कीड़े-मकोड़े जहरीले सांप बिच्छू घर में घुस जा रहे थे, जिससे आस-पास के लोग काफी परेशान थे। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बरसात के मौसम में स्कूल नहीं जाते हैं कोल्हुई के बच्चे, पुलिया में बारिश के पानी का ठहराव, दर्जनों घरों के लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित, जानें पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ ने इस समस्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर चलने के बाद ही जाम पुलिया को ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी और कोल्हुई ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति ने पहुंचकर खुलवाया, जिससे बारिश का रुका हुआ पानी अब निकलने लगा। लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: देखें फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों को कैसे निपटा रही पुलिस, उठा रही सख्त कदम










संबंधित समाचार