नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, परिजनों में मची चीख-पुकार, जाने अपडेट

नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा चौकी अंतर्गत धोतीयहवा गांव निवासी एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2024, 10:18 AM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा चौकी अंतर्गत धोतीयहवा गांव निवासी एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह रहा पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा चौकी अंतर्गत धोतीयहवा गांव निवासी नवविवाहिता अंजली यादव उर्फ खुशबु (22 वर्ष)  पत्नी गणेश यादव का शव पंखे में लटकता मिला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे ले लिया। मृतक लड़की के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि उसकी लड़की को ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन मारपीट प्रताड़ित करते थे।

आज उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिए। मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचकर सी ओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
गर्भवती थी मृतक नवविवाहिता
जानकारी के मुताबिक मृतक नवविवाहिता अंजली निवासी फरेंदा थाना क्षेत्र की शादी वर्ष 2021 में नौतनवा थाना क्षेत्र धोतीयहवा निवासी गणेश यादव पुत्र बेचन के साथ हुई थी। मृतका का एक 2 साल का बच्चा भी है।

बताया जा रहा मृतका अंजली गर्भवती भी थी। फ़िलहाल पुलिस मायके वालों से तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

Published : 
  • 3 June 2024, 10:18 AM IST

Advertisement
Advertisement