Fatehpur: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार की शाम नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर लीला समाप्त कर ली। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डायनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट।
फतेहपुर: जिले में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी के 19 माह बाद ही घर में आये दिन आपसी विवाद होने से क्षुब्ध होकर बीती शुक्रवार की शाम नवविवाहिता ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में फांसी में लटकी बहू को देख सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कार्रवाई की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना क्षेत्र के बेंसडी (Bensadi) गांव निवासी सुरेश शुक्ला के चार पुत्र है। इनमें सबसे छोटे पुत्र अम्बुज उर्फ प्रशांत की शादी 23 जनवरी 2023 में गाजीपुर थाना क्षेत्र के जिवकरा मजरे परसादतारा निवासी अरबिंद तिवारी की पुत्री निधि (Nidhi) से हुई थी। पिछले एक हफ्ते से ससुर की पेंशन को लेकर भाइयों में विवाद शुरू था। इसी के चलते बीती शुक्रवार को भाई भाई में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद ससुर ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुरः कर्ज से परेशान किसान ने उठाया खौफनाक कदम, जानिये पूरी खबर
फांसी पर लटकी बहू को देख उड़े होश
इसके बाद 4:30 बजे अम्बुज ने अपनी पत्नी निधि के पास फतेहपुर (Fatehpur) से फोन किया, जिसके बाद बात करते-करते वह अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक वह बाहर नहीं आई। घर वालों के चिल्लाने के बाद भी वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। इसके बाद घर वालों ने दरवाजा तोड़ दिया और फांसी पर लटकी बहू को देखकर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में मामले की जानकारी निधि के पति व पुलिस दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कार्रवाई की।
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
मायके पक्ष से मृतका निधि के पिता अरबिंद तिवारी (Arbind Tiwari) ने बताया कि जब से हमारी बेटी की शादी हुई है उसके दो चार महीने बाद से ही दहेज कम मिलने का ताना देकर अपाचे मोटरसाइकिल अपने मायके से मंगाने की बात करते थे। कभी-कभी तो मारपीट भी करते थे। 27 सितंबर को दामाद अम्बुज ने 5:30 बजे शाम को फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बेटी के शरीर पर फांसी के निशान नहीं थे। इससे यही साबित होता है कि हमारी बेटी को दहेज न देने की वजह से मार दिया गया है। मृतका के पिता ने पति अम्बुज समेत जेठ नीरज व उसकी पत्नी, जेठ अंकज उर्फ विनय उसकी पत्नी गुड़िया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की एनसीआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या