Rajasthan: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार नवविवाहित दंपती की मौत, एक घायल

राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार नवविवाहित दंपती की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार नवविवाहित दंपती की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी हरीश सांखला ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि डीडवाना रोड पर कल्पना चावला स्कूल के पास हुए हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार जोधपुर के फलोदी निवासी किशोर माली (30) और उनकी पत्नी किरण (28) की मौत हो गई जबकि किरण का भाई कृष्ण कुमार (22) घायल हो गया जिसका जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि दंपती का विवाह 15 फरवरी को हुआ था, और हादसे के समय वे लोग सीकर के नीम का थाने से फलोदी जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।