पूर्वोत्तर राज्यों के रास्ते बंगलादेश के साथ सम्पर्क सुविधाओं को लेकर सरकार ने कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि उत्तर-पूर्व के रास्ते बंगलादेश के साथ व्यापक संपर्क बढ़ाने में हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है तथा महामारी के बाद दोनों देशों के बीच रेल और बस सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी


नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि उत्तर-पूर्व के रास्ते बंगलादेश के साथ व्यापक संपर्क बढ़ाने में हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है तथा महामारी के बाद दोनों देशों के बीच रेल और बस सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: असम में बोले गृह मंत्री अमित शाह- बेहतर सुरक्षा के कारण पूर्वोत्तर राज्यों से अफस्पा हटाया जा सकता है

यह भी पढ़ें | असम में बोले गृह मंत्री अमित शाह- बेहतर सुरक्षा के कारण पूर्वोत्तर राज्यों से अफस्पा हटाया जा सकता है

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका तक मिताली एक्सप्रेस का संचालन पहली जून से शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: नूपुर और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी; पुलिस ने दी सुरक्षा

यह भी पढ़ें | जाट समुदाय का प्रदर्शन, संसद घेराव की धमकी

यह भारत और बंगलादेश के बीच तीसरी यात्री रेल सेवा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार