मानवता शर्मसार! आवारा जानवरों की तरह सड़क पर मिली नवजात बच्ची

लालगंज थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आवारा जानवरों की तरह बच्ची बीच सड़क पर मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक खंडहर में नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। गांव निवासी शिवकली पत्नी विजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे उसने अपने घर के पास एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। काफी देर तक आवाज आती रही तो वह खंडहर की तरफ गई, जहां उसे झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची रोती हुई मिली। बच्ची के शरीर पर मच्छर लिपटे हुए थे और वह बुरी तरह से कांप रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  ले गई।

सीएचसी के डॉक्टर गौरव पांडेय ने बताया कि बच्ची का वजन दो किलो 350 ग्राम है और वह फिलहाल स्वस्थ है। बच्ची के शरीर पर खरोंच के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।