WTC Points Table: भारत को हराकर प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड से आगे निकला न्यूजीलैंड, टीम इंडिया अभी नंबर-1 पर

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड की टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत को हरा दिया है। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड इंग्लैण्ड से आगे निकल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड टीम


नई दिल्ली: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 44.44 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गया है। भारत को कुछ प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है, लेकिन टीम इंडिया अंक तालिका में पहले नंबर पर ही है। भारत के अब 68.06 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 62.50 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम 43.06  अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें | Sharad Pawar: अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, पांच बार के विधायक ने शरद पवार से मिलाया हाथ

बेंगलुरु टेस्ट का लेखा-जोखा

आज मैच के पांचवें दिन भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में विल यंग 48 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में हरा दिया।

यह भी पढ़ें | Karwa Chauth: जानें आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद










संबंधित समाचार