

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवास योजना के तहत प्रस्तावित 5,500 फ्लैट में से लगभग 25 प्रतिशत की 10 जुलाई से अब तक बुकिंग हो चुकी हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवास योजना के तहत प्रस्तावित 5,500 फ्लैट में से लगभग 25 प्रतिशत की 10 जुलाई से अब तक बुकिंग हो चुकी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीडीए ने 30 जून को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (एफसीएफएस) के आधार पर एक आवास योजना शुरू की थी, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल हैं।
दस जुलाई की दोपहर डीडीए की वेबसाइट पर बुकिंग विंडो खुलते ही 650 से ज्यादा फ्लैट बुक हो गए थे। पहले दिन द्वारका के सभी 50 फ्लैट बिक गए।
योजना के तहत, नरेला, सिरसपुर, रोहिणी और लोकनायक पुरम में 1-बीएचके, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके; और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट की पेशकश की जा रही है।
No related posts found.