राजस्थान की राजनीति ने ली करवट, सचिन ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, टलने लगा गहलोत सरकार का संकट
राजस्थान में लंबे समय से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब खत्म होने की ओर बढने लगा है। सचिन पायलट ने आज राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इस मामले पर ताजा अपडेट..
नई दिल्ली: राजस्थान में लंबे समय से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब कांग्रेस के सबसे बड़े दरबार तक पहुंचने के बाद टलने लगा है। राजस्थान सरकार में बगावत की शुरुआत करने वाले नाराज सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की। इस मुलाकाक के बाद अशोक गहलोत सरकार के संकट टलता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की सियासत को हिलाने वाले सचिन पायलट ने सोमवार को पूरे गांधी परिवार की मीटिंग की और सिलसिलेवार अपनी बातें रखी। बताया जाता है कि इससे पहले भी कल सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी, जिसके बाद राहुल के साथ उनकी मीटिंग आज के लिये फिक्स हुई। इसी के बाद सचिन ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कांग्रेस को मिल रही जीत पर बोले अशोक गहलोत- राहुल करेंगे तय.. कौन बनेगा CM
बताया जाता है कि आज सचिन पायलट औऱ राहुल गांधी की मीटिंग के समय प्रियंका भी वहां इस दौरान मौजूद थीं। पायलट ने मीटिंग में बताया कि उन्होंने क्यों गहलोत सरकार से अलग रास्ता पकड़ा और किन परिस्थितियों में फैसले लिए।
यह भी पढ़ें.. अशोक गहलोत बोले- डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद सरकार गिराने की डील कर रहे थे
यह भी पढ़ें |
राजस्थान की सबसे बड़ी खबर: कांग्रेस ने की सचिन पायलट की डिप्टी सीएम पद से छुट्टी, प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाया
इस पूरे मामले में सचिन पायलट का सबसे मजबूत पक्ष यह रहा कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस की सदस्यता नहीं छोड़ी और ना ही त्यागपत्र दिया। दूसरी बड़ी बात कि सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद भी वे कभी भी कांग्रेस विरोधी काम में शामिल नहीं रहे। माना जाता है कि सचिन अपनी इस बात को राहुल को समझाने में पूरी तरह सफल रहे और उन्होंने कहा कि वे केवल गहलोत का विरोध कर रहे थे।
बताया जाता है कि सचिन पायलट ने इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के सामने अपनी कुछ समस्याएं और शर्तें भी रखीं, ताकि भविष्य में फिर सरकार और पार्टी को इस तरह की मूसीबतों का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इससे ठीक पहले सचिन पायलट और गांधी परिवार की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है, जिससे गहलोत सरकार का संकट खत्म होने के करीब पहुंच गया है।