Uttar Pradesh: यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में नया मोड़, अब इस दिन होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

यूपी में सहायक शिक्षक पद पर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामलें में उम्मीदवारों का इंतजार अब बढ़ गया है। शुक्रवार को एक बार फिर से इस मामले में एक नया मोड़ आया है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊः यूपी में सहायक शिक्षक पद पर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामलें में उम्मीदवारों का इंतजार अब बढ़ गया है। दरअसल 69 हजार शिक्षक भर्ती मामलें में दायर की गई सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में फिर नया मोड़, हाई कोर्ट से मिली ये बड़ी राहत  

यूपी सरकार को शिक्षामित्रों का विवरण 6 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट में पेश करना होगा। गौरतलब है की 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया था। इसके लिए योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक मोडिफिकेशन याचिका दायर कर मामलें में जल्द सुनवाई की मांग उठाई थी। 69 हजार सहायक शिक्षक मामलें में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख अब 14 जुलाई तय की गई है।

आपको बता दें की यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले मे विज्ञापन जारी होने के बाद से ही अनेक विवाद सामने आये हैं। पहले न्यूनतम कट-आफ को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी, फिर जब लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। तब से लेकर अब तक कई विवाद सामने आ चुके हैं। हालांकि शिक्षक भर्ती मामलें में सामने आये आरोपों के बाद यूपी सरकार ने एसटीएफ को मामले की जांच सौंप दी है।










संबंधित समाचार