यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में फिर नया मोड़, हाई कोर्ट से मिली ये बड़ी राहत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। शुक्रवार को फिर इस मामले में ऐसा ही कुछ हुआ, जिससे सरकार को बड़ी राहत मिली है। जानिये, पूरा मामला..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले में शिक्रवारो को फिर नया मोड़ आया। इस मामले में अब सरकार को बड़ी राहत मिली है। एक अपील पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उत्तरमाला मामले में यूपी सरकार को अंतरिम राहत दे दी है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के 21 मई व 9 जून के आदेश के क्रम में भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है। बेंच ने विपक्षी अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी कर दिया गया हैं, जिसमें उनसे स्पेशल अपील पर अपना-अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ें | Dengue in UP: यूपी में डेंगू और रहस्यमी बुखार का कहर, लखनऊ में 400 मामले, फिरोजाबाद में 67 मौतें, कई जिलों में दहशत

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के 69000 शिक्षक भर्ती की उत्तरमाला के मामले में स्पेशल अपील दायर की गयी थी, जिस पर शुक्रवार को हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच ने सरकार को उक्त राहत दी है। 

स्पेशल अपील पर आदेश सुनाते हुए एकल पीठ के 3 जून के आदेश को स्टे कर दिया। अब सरकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जून के आदेश से करीब 37 हज़ार पदों पर लगी रोक के अलावा शेष बचें पदों पर भर्ती प्रकिया आगे बढ़ाने को स्वंत्रत है। 
 

यह भी पढ़ें | यूपी में होगी विधायक खेलकूद प्रतियोगिता, जानिये पूरी योजना के बारे में

 










संबंधित समाचार