कन्नौज रेप केांड में नया खुलासा, नवाब सिंह की बढ़ी मुश्किलें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल पीड़िता से मैच हो गया है। अब इस मामले में नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी नवाब सिंह यादव पुलिस कस्टडी में
आरोपी नवाब सिंह यादव पुलिस कस्टडी में


कन्नौज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (kannauj) जिले में किशोरी से दुष्कर्म (Rape Case) के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) का डीएनए सैंपल (DNA Sample) पीड़िता (Victim) से मैच हो गया है। अब इस मामले में नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने विवेचना पूर्ण करते हुए केस डायरी भी तैयार कर ली है। पुलिस को अब तक डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार था।

यह भी पढ़ें | कन्नौज: आरोपियों से भयभीत दलित गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनो ने लगाया पुलिस पर ये आरोप

चार्ज शीट दायर करेगी पुलिस 

किशोरी से पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह के दुष्कर्म के मामले में पुलिस को 60 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना होगा। इससे पुलिस ने करीब 70 पन्नों की केस डायरी तैयारी की है। पुलिस ने इस मामले में विवेचना पूर्ण कर ली है। अब सिर्फ पुलिस को डीएनए टेस्ट रिपोर्ट और फाेरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें | कन्नौज की इस बेटी ने किया देश का नाम रोशन, विदेश में जीता गोल्ड मेडल

डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद फोरेंसिक लैब रिपोर्ट का बस इंतजार है। इसके बाद पुलिस ने केस डायरी में संलग्न कर जार्चशीट दाखिल करेगी। 










संबंधित समाचार