पहली बार सनरूफ के साथ 11 नवंबर को लॉन्च होगी नई डिजायर

11 नवंबर को नई डिजायर लॉन्च होने जा रही है। इस कार में काफी नये फीचर्स दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 4 November 2024, 7:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी आगामी 11 नवंबर को अपनी न्यू जेन डिजायर (Swift) लॉन्च करने वाली है। कार के लॉन्च से पहले ही इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल सामने आ रही है। कार अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में डीलरयार्ड से न्यू डिजायर के फोटो लीक हो गये हैं। कार ब्लू कलर एक्सटीरियर में है। 

फीचर्स 
इस कार पीछे के हिस्से में एक नया टेल लैंप डिजाइन दिया गया है। नये एलॉय व्हील, क्रोम विंडो एक्सेंट, बॉडी-कलर डोर हैंडल और शार्क फिन एंटीना कार के लुक को बनाते हैं। इस कार के इंटीरियर (Interior) में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम शामिल है। निचले ट्रिम में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री शामिल होगी, जबकि हाई वैरिएंट में लेदरेट सीटें होने की संभावना है।

इस कार में एक बड़ा 9-इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच MID वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर सिंगल-पैन सनरूफ वाली ये पहली कार होगी।

कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर व्यू कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट सहित कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं। एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS और बहुप्रतीक्षित 360-डिग्री कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। डिजायर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.57 लाख से 9.38 लाख रुपए के बीच है। वहीं इस नई डिजायर की कीमतें 6.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। 

Published : 
  • 4 November 2024, 7:59 AM IST

Advertisement
Advertisement