New Delhi: इलैक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे नवीन जिंदल, लड़ेंगे प्रदूषण से जंग

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच शुक्रवार को संसद परिसर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 5:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को देश के मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद नवीन जिंदल एक सिल्वर कलर की चमचमाती फोर सीटर कार को ड्राइव करते हुए संसद भवन पहुंचे। आकार में ये कार भले ही छोटी दिख रही थी लेकिन खूबियों में यह किसी सुपर कार से कम नहीं।

दरअसल, जिस कार को लेकर नवीन जिंदल संसद पहुंचे, वो एक एक ईवी यानी इलैक्ट्रिक व्हीकल या इलैक्ट्रिक कार है, जिसे प्रदूषण के खिलाफ खास तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। नवीन जिंदल को इलैक्ट्रिक कार से उतरते देख मीडिया पर्सन और उनके कैमरे भाजपा सांसद की तरफ बढ़ चले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवीन जिंदल ने  बताया कि ये एमजीए कोमिट इलैक्ट्रिक कार है, जो साइज में छोटी हैं और इसे कहीं भी आसानी से पार्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार का निर्माण उनके भाई साहब द्वारा किया जा रहा है।

एक सवाल के जवाब में नवीन जिंदल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आज दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है और उनका लक्ष्य है कि वे दिल्ली को लोगों के रहने योग्य बनाये। इसके साथ ही उन्होंने यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पॉल्यूशन और यमुना के प्रदूषण के लिये हम खुद ही जिम्मेदार हैं और अगले साल इन्हीं समस्याओं के खिलाफ वे कुछ खास मुहिम शुरू करने की कोशिश करेंगे। 

हर भारतीय नागरिक को घर-घर तिरंगा लगाने और फहराने का कानूनी हक दिलाने वाले नवीन जिंदल एक राजनेता और उद्योगपति के अलावा अपने इनोवेशन के लिये भी जाने जाते हैं। अब एमजीए कोमिट इलैक्ट्रिक कार के जरिये उन्होंने प्रदूषण को कम करने की दिशा में जो मजबूत कदम उठाया है, उम्मीद है कि अन्य नेता और आम लोग भी उसका अनुसरण करेंगे और उनकी इस नेक मुहिम का हिस्सा बनेंगे।