Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में जनवरी में स्मार्ट कार्ड के प्रयोग में बढ़ोतरी

नियमित यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा स्मार्ट कार्ड के प्रयोग में वृद्धि दर्ज की गयी है। जनवरी 2022 में यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग लगभग 78 प्रतिशत हो गया है जो कोविड काल से पूर्व 70 प्रतिशत था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2022, 5:25 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को बताया कि मेट्रो में नियमित यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा स्मार्ट कार्ड के प्रयोग में वृद्धि दर्ज की गयी है।

जनवरी 2022 में यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग लगभग 78 प्रतिशत हो गया है जो कोविड काल से पूर्व 70 प्रतिशत था।डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों से प्रतिदिन औसतन 10-12 हजार मेट्रो स्मार्ट कार्ड की बिक्री होती है।

स्मार्ट कार्ड से की जाने वाली यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है तथा कम भीड़-भाड़ वाले समय (ऑफ पीक आवर) में मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाती है। वर्तमान में लगभग 2.5 करोड़ मेट्रो स्मार्ट कार्ड प्रयोग में हैं। (वार्ता)

Published :