पूर्व सांसद और प्रमुख ओबीसी नेता हरिभाऊ राठौड़ आप में शामिल होंगे

पूर्व लोकसभा सदस्य और प्रतिष्ठित ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता हरिभाऊ राठौड़ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2022, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा सदस्य और प्रतिष्ठित ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता हरिभाऊ राठौड़ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- मुझे 2-3 दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है

महाराष्ट्र में यवतमाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रहे राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रविवार को पार्टी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कई पार्टी वर्कर्स पुलिस हिरासत में, जानिये पूरा मामला

बंजारा समुदाय के प्रतिष्ठित नेता राठौड़ एक वक्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के विश्वासपात्र माने जाते थे और 2004-08 तक सांसद रहे। उन्होंने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर 2008 में विश्वास मत से दूर रहने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्हें भाजपा ने निष्कासित कर दिया था।

राठौड़ 2013 में कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें अगले साल महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य बनाया गया। उन्होंने 2019 में शिवसेना से हाथ मिलाया और विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं और उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय भूमिका निभाने पर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महाराष्ट्र तथा देश के अन्य हिस्सों में ओबीसी समुदायों के लिए राठौड़ के काम से आप को फायदा मिल सकता है। (भाषा)

No related posts found.