Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- मुझे 2-3 दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस प्रदर्शन के बाद प्रेसवार्ता की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मनीष ने क्या-क्या कहा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 August 2022, 3:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने छापेमारी की थी। मनीष सिसोदिया इस मामले को लेकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी बात रखी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे कहीं भो दोषी नहीं है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया लेकिन इसके बावजूद भी हो सकता है कि आने वाले 2-3 दिन में मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मेरे साथ कुछ अन्य आप पार्टी के नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

आबकारी नीति देश की अच्छी नीति

आबकारी नीति के मामले में मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस आबकारी नीति को लेकर सारा विवाद खड़ा किया जा रहा है वह देश की काफी अच्छी नीति है। यदि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 48 घंटे पहले आबकारी नीति हटाने की साजिश के चलते फैसला न बदला होता तो दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया से इस्तीफे की मांग, जमकर नारेबाजी

अरविंद केजरीवाल से है परेशानी

मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि इनको शराब घोटाले की चिंता नहीं है। गुजरात में हर साल 10 हजार करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है। इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है क्योंकि पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है।

2-3 दिन में होगी गिरफ्तारी

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आने वाले 2-3 दिन में मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मेरे साथ कुछ अन्य आप पार्टी के नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को टारगेट करते हुए कहा कि हम भगत सिंह की संतान हैं और आपकी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं है। न ही हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग है। आप हमको नहीं तोड़ सकते हैं।