नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: सोमवार को राजधानी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की है।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने श्री धनखड़ को उनके निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतने अनुभवी शख्सियत के राज्यसभा के सभापति बनने से देश को इसका व्यापक लाभ मिलेगा और राज्यसभा में और ज्यादा बेहतर कामकाज होगा।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिलाई राज्यसभा के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ
Shri Fateh Bahadur Singh Ji, Hon'ble Member Uttar Pradesh Legislative Assembly, called on the Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar at Upa-Rashtrapati Nivas today. @FatehBrSingh @BJP4India pic.twitter.com/Y24THw7Eji
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 29, 2022
इस मुलाकात के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी और गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे कैंची धाम, कहा- देवभूमि आकर अभिभूत हूं
मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर जारी की।