डॉ रणदीप गुलेरिया बने रहेंगे दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर, मिला तीन महीने का एक्सटेंशन
दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर के पद को लेकर बड़ी खबर है। डॉ रणदीप गुलेरिया की तीम माह का एक्सटेंशन दे दिया गया है। वह दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर बने रहेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को दोबारा तीन महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। एक्सटेंशन मिलने के बाद डॉ रणदीप गुलेरिया अब अगले तीम महीने तक दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
AIIMS Director: कौन बनेगा एम्स, नई दिल्ली का नया डायरेक्टर, कई प्रमुख चेहरे दौड़ में
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली AIIMS में भर्ती, जानिये ये अपडेट
जानकारी के मुताबिक इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि नामों का एक व्यापक पैनल भेजा जाए। इससे डा. गुलेरिया को एक बार फिर से तीन महीने का सेवा विस्तार मिल गया। क्योंकि सर्च कमेटी द्वारा फिर से नामों का पैनल तैयार करने में समय लगेगा।
AIIMS के निदेशक के रूप में डॉ. गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च को खत्म हो गया था लेकिन तब उन्हें तीन माह का एक्सटेंशन मिला। फिर एक बार उन्हें तीन माह का एक्सटेंशन दे दिया गया है।