New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा

दिल्ली के बटला हाउस इलाके में रविवार रात को गश्त पर निकले SHO को बाइक सवारों ने हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 8:15 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके से सामने आया है। दिल्ली के बटला हाउस (Batla House) इलाके में रविवार रात गश्त पर निकले जामिया नगर थाने के SHO को एक बाइक सवार (Bike Riding) पिता और पुत्र ने पीट (Beaten Up) दिया।

गश्त के दौरान एसएचओ ने एक बुलेट को रोकने और उसकी जांच के लिए कहा जो तेज आवाज करते हुए जा रही थी। बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर (Silencer) लगाया गया था। पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना रात करीब 8:45 बजे की है। 

साइलेंसर से निकाल रहा था तेज आवाज
जानकारी के अनुसार SHO नरपाल सिंह गश्ती दल के साथ जामिया नगर के बटला हाउस में गश्त पर थे। इस दौरान उनका ध्यान एक बाइक की तरफ गया जो कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर बाजार की ओर जा रही थी और काफी तेज आवाज कर रही थी। उन्होंने स्टाफ को जांच के लिए मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया। 

दोनों आरोपी गिरफ्तार 

जब पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल चालक को रोका तो उसने पुलिसकर्मियों से बहस करनी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक बाइक चालक ने मामले को मौके पर ही सेटल करने को कहा। जब SHO ने ऐसा करने से मना कर दिया और पुलिसकर्मियों को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया तो बाइक चालक ने अपने पिता को फोन करके बुला लिया।

पिता को भी बुलाया आरोपी ने 
इसी दौरान आसिफ ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया। पिता और पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया और कहा, 'यहीं पर समझौता कर लो और इसे जाने दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा।'  जब थानेदार ने ऐसा करने से मना किया तो वे उनसे हाथापाई करने लगे।

एसएचओ ने पिता और पुत्र को रोकने की कोशिश की तो आसिफ के पिता रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 

जामिया नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/