New Corona Strain: ब्रिटेन से लौटे 5 कोरोना पॉजिटिव यात्री चकमा देकर दिल्ली एयरपोर्ट से हुए गायब

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद पुरी दुनिया में हड़कम्प मचा हुआ है। इसके बावजूद भारत में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। ब्रिटेन से लौटे 5 कोरोना पॉजिटिव यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से फिर से एक बार हड़कम्प मच गया है। भारत आए ब्रिटेन से लोगों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रह है।

 ब्रिटेन से लौटे पांच पैंसजर चकमा देकर दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गए। इनमें से तीन लोगों को ट्रेस कर लिया गया और उन्हें मंगलवार रात को दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। इसके अलावा एक संक्रमित लुधियाना और एक संक्रमित आंध्र प्रदेश जाने पहुंच गए हैं।

अमृतसर के पंडोरी गांव के रहने वाले 46 वर्षीय एक शख्स ब्रिटेन से लौटा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर भी वो लुधियाना चला गया, जहां उसने अपने आप को एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट करवा लिया था। बुधवार सुबह मरीज को वापस दिल्ली भेज दिया गया। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में जो भी लोग आए हैं उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है।










संबंधित समाचार