देश में तेजी से बढ़ रहे है Omicron के नए मामले, दिल्ली में मिले 10 नए केस, जानें कुल मामलों की संख्या

डीएन ब्यूरो

देश में Omicron के नए मामले अब दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहे है। आज अकेले दिल्ली में ही 10 Omicron के नए मामले सामने आए हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइटमाइट न्यूज़ पर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron अब तेजी से भारत में भी पैर पसार रहा है। आज राजधानी दिल्ली में Omicron
के 10 नए मामले आए है, इसी के साथ दिल्ली में Omicron के कुल केस की संख्या 20 हो गई है। वहीं पूरे देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या 97 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में 40 लोगों के सैंपल्सच टेस्ट के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 10 लोगों में Omicron
के वायरस मिले है। 

जनकारी हो कि बीते गुरुवार को Omicron के कुल 85 नए मामले सामने आए थे। कल के दिन सामने आए नए मामलों ने पिछले चार महीने के सारे रिकोर्ड तोड़ दिये थे। इसे देखते हुए देश के बड़े डॉक्टर्स ने लोगों को खास सावधानी बरतने को रहा है। 

बता दें कि दुनिया भर में जिस तेजी से Omicron फैल रहा है, उसे देखते हुए ये एहसास हो रहा है कि, ये एक खतरें की घंटी है। ब्रिटेन में Omicron ने जिस तरह से तबाही फैलाई है, उससे दुनिया का हर एक देश घबराया हुआ है। ब्रिटेन मं हर दिन Omicron के नए रिकॉर्ड बन रहे है। Omicron के खतरें से अगाह करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी देश में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।  










संबंधित समाचार