Bollywood News: रोकी गई वरुण धवन,अनिल कपूर और नीतू सिंह की फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग, ये है इसकी वजह

बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग को इस वजह से रोकना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2020, 4:08 PM IST
google-preferred

मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आम आदमी से लेकर सिलेब्स तक इसके संक्रमण से नहीं बच पा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, नीतू सिंह की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग को रोकना पड़ा। 

दरअसल चंडीगढ़ में फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे, नीतू कपूर, वरुण धवन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं ये भी खबर थी कि अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गयें लेकिन बाद भी ये रिपोर्ट आई कि अनिल कपूर की कोरोना जांच निगेटिव आई है। जिससे उनके फैंस के लिए राहत की खबर है। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि डायरेक्टर राज मेहता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन कलाकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। बता दें कि यह धर्मा प्रोड्कशन की फिल्म है।