

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बुधवार से नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग (Counselling) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है। काउंसलिंग पंजीकरण (Registration) 20 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Process) के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in. पर जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया 1,09,145 एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) सीटों और 27,868 बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,000 बीएससी नर्सिंग सीटें नीट काउंसलिंग के माध्यम से वितरित की जाएंगी, साथ ही पूरे भारत में आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में कई सीटें भी वितरित की जाएंगी।
महत्तवपूर्ण तिथियां
चॉइस फिलिंग विंडो 16 अगस्त से 20 अगस्त तक रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी। सीट आवंटन के परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
2. अब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
4. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
5. सबमिट पर क्लिक करें।
6. आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने चाहिए:
2. नीट यूजी एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्कोरकार्ड
3. पहचान प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)
4. कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र और अंकतालिका
5. आठ पासपोर्ट आकार के फोटो
6. जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (PWD) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)