भारतीय महिलाओं को लेकर एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने वाली भूमिकाएं निभा रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 February 2024, 6:11 PM IST
google-preferred

कोहिमा: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने वाली भूमिकाएं निभा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सामाजिक मानसिकता में बदलाव के कारण ही महिलाएं घर बैठे भी कुछ नया सीखने का प्रयास कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''महिलाएं अब समाज में बदलाव ला रही हैं और यह बदलाव सिर्फ बेहतरी के लिए नहीं बल्कि समाज के हर तबके, फिर चाहे वह उद्यमिता हो, स्टार्ट-अप हो, खुद का व्यवसाय हो, सेवा हो, कंपनियों के सीईओ का पद हो या फिर गृहिणी -सभी में महिलाएं परिवर्तन की भूमिका निभा रही हैं।''

यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए कब होंगे कोर्ट में पेश

उन्होंने कहा, ''जब प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से महिला सशक्तिकरण की बात की तो आसपास की चीजें बदलने लगीं और हमने देखा कि पिछले नौ वर्षों में चीजें सकारात्मक रूप से बदली हैं। ''

महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती दर के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि डेटा में वृद्धि के कारण महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि अतीत में कुर्सी पर बैठे लोग उनके पास आने वाली महिलाओं की बात नहीं सुना करते थे लेकिन अब वे प्रत्येक प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और इस तरह महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़ों में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की याचिका पर चार बजे आएगा कोर्ट का बड़ा फैसला 

उन्होंने कहा, ''कार्यस्थल या फिर किसी भी स्थान पर उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद महिलाएं सामने नहीं आ रही थीं।''

उन्होंने कहा कि अब अधिक महिलाएं सामने आ रही हैं और अपनी समस्याओं के बारे में बात कर रही हैं और इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में लिया जाना चाहिए।

महिलाओं को सामने आकर अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार जब वे बोलना शुरू करेंगी तो शीर्ष पर बैठे लोग उन समस्याओं पर काम करना शुरू कर देंगे।

Published : 
  • 7 February 2024, 6:11 PM IST

Related News

No related posts found.