NBCC के CMD केपी महादेवास्वामी ने SCOPE के अध्यक्ष पद का संभाला कार्यभार

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के CMD केपी महादेवास्वामी ने स्कोप के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) केपी महादेवास्वामी ने स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने हाल ही में संपन्न स्कोप के द्विवार्षिक चुनावों में निर्णायक जीत दर्ज की थी। संस्था के नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से उन्होंने दो वर्ष के कार्यकाल के लिए यह पद संभाला।

नए नेतृत्व के साथ स्कोप को मिलेगी नई दिशा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपना आभार व्यक्त करते हुए श्री महादेवास्वामी ने कहा, “इन चुनावों में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) की बढ़ती भागीदारी, स्कोप में सदस्य पीएसई के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। नए नेतृत्व के साथ, स्कोप सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका को और अधिक सुदृढ़ बनाने और बढ़ाने के लिए अधिक प्रभावशाली पहलों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

पीएसई के विकास में नया अध्याय

उनके नेतृत्व में, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSEs) के सहयोग और प्रगति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह कदम राष्ट्रीय विकास में सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी को और मजबूत करेगा और पीएसई की कार्यक्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा।

Published :