DN Exclusive: रिटायरमेंट के बाद आरामदेह जीवन जीने वालों को NBCC के CMD रहे डा. अनूप कुमार मित्तल ने दिखायी नयी राह
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी NBCC के सीएमडी रहे डा. अनूप कुमार मित्तल इन दिनों कुछ नया करने में व्यस्त हैं। 40 साल तक सरकारी क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद अब उन्होंने खुद का एक स्टार्टअप शुरु किया है। डा. मित्तल की इस नयी पारी के बारे में उनसे ख़ास बातचीत की डाइनामाइट न्यूज़ ने।