जाम्बिया में एक लाख आवासीय इकाइयां बनाने में मदद करेगी एनबीसीसी

जाम्बिया में एक लाख आवासीय इकाइयों के निर्माण में सहयोग करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: जाम्बिया में एक लाख आवासीय इकाइयों के निर्माण में सहयोग करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि जाम्बिया में घरों की गंभीर कमी को दूर करने और कम तथा मध्यम दाम वाले एक लाख घरों के निर्माण के लिए उसने सिरोक्को एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है।

इन आवासीय इकाइयों का 2030 तक निर्माण किया जाना है।

इससे पहले एनबीसीसी मॉरीशस में सामाजिक आवाास परियोजना सफलतापूर्वक पूरी कर चुका है जबकि मालदीव में सामाजिक आवास इकाइयों का निर्माण अभी चल रहा है।

No related posts found.