

कटक में एनबीसीसी को रावेनशा विश्वविद्यालय के व्यापक विकास की देखरेख हेतु प्रतिष्ठित कार्य सौंपा गया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूट की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज निर्माण कंपनी नेशनल बिल्डिंग कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया (NBCC) ओडिशा के कटक में रावेनशा विश्वविद्यालय का विकास करेगा। एनबीसीसी 250 करोड़ रुपये की लागत से रावेनशा विश्वविद्यालय का पुनरुत्थान करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस परियोजना का उद्देश्य विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व महानदी परिसर में अवसंरचना को बढ़ाना है। इस परियोजना में 45000 वर्गमीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल में विभिन्न प्रमुख सुविधाओं का निर्माण होगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रावेनशा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में शोध के लिए दो छात्रावासों का निर्माण होगा। वहीं प्रत्येक छात्रावास में 150 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। इसका क्षेत्रफल लगभग 8000 वर्गमीटर होगा।
इसके अतिरिक्त 1000 छात्रों के लिए भोजन क्षेत्रों, रसोई व आवश्यक सुविधाओं के लिए एक भोजनालय का निर्माण किया जाएगा। परियोजना में स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण भी शामिल है, जिसमें 2 बीएचके के 14 व 3 बीएचके अपार्टमेंट्स की 14 इकाइयां शामिल हैं। इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल लगभग 4000 वर्गमीटर है।
दृष्टि बाधित छात्रों का खास ध्यान
एनबीसीसी द्वारा यहां दृष्टि बाधित छात्रों के लिए एक अन्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व आवासीय जीवन के सुचारू संचालन के लिए परिधीय विकास व आवश्यक अवसंरचना का संस्थापन भी होगा। शैक्षणिक गतिविधियों को सहयोग देने के लिए फर्नीचर, संगोष्ठी हॉल व परिधीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कैफेटेरिया व मनोरंजन हॉल का होगा निर्माण
इसके अलावा यहां 6500 वर्गमीटर में फैले एक पुस्तकालय ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अध्ययन क्षेत्र व संगोष्ठी हॉल होंगे। वहीं फर्नीचर एवं साज-सज्जा भी होगी। कार्य के दायरे में नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक व छात्रावासों के लिए फर्नीचर, साज-सज्जा और विद्युत उपकरणों का संस्थापन भी शामिल है।
इसके अलावा 1000 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक कैफेटेरिया व एक स्टॉफ मनोरंजन हॉल छात्रों और शिक्षण-स्टॉफ दोनों के लिए होगा।
No related posts found.