

अमरावती की सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमरावती: सांसद नवनीत राणा को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक ऑडियो संदेश भेज जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक संदेश भेजने वाले ने निर्दलीय सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: ओटीटी रिलीज़ के लिये तैयार हैं ये फिल्मे, देखिये दिग्गजों पर कुछ प्रीमियर की सूची
राणा को तीन मार्च को उनके फोन नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।