Madhya Pradesh: कार एक्सिडेंट में नेशनल लेवल के खिलाड़ियों की हुई मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में सोमवार सुबह एक जबरदस्त हादसा हुआ है। इस हादसे में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 14 October 2019, 11:38 AM IST
google-preferred

मध्य प्रदेशः होशंगाबाद जिले के इटारसी के पास आज सड़क हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी इमारत, 7 की मौत, 15 घायल

जानकारी के मुताबिक इटारसी थाना क्षेत्र के रेसलपुर गांव के पास तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस वजह से चार खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में शाहनवाज खान निवासी इंदौर, आदर्श हरदुआ निवासी इटारसी, आशीष लाल निवासी जबलपुर और अनिकेत निवासी ग्वालियर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मंदिर में फंदे से लटकी मिली लाश, गांव में मची सनसनी

हादसे में क्षतिग्रस्त कार

बताया जा रहा है कि ये चारों खिलाड़ी यहां हॉकी के टूर्नामेंट में मैच खेलने आ रहे थे। इनमें से एक खिलाड़ी का जन्मदिन था और बताया गया है कि वे सभी अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए कल रात इटारसी गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। इस कार में कुल 7 लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 14 October 2019, 11:38 AM IST

Advertisement
Advertisement