National Herald Case: ईडी के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी; पूछताछ जारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी के आवास के बाहर और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। डायनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Updated : 13 June 2022, 1:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नैशनल हैराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ जारी हैं। इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय से प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे। 

दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र कांग्रेस की रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी के आवास के बाहर और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

इससे पहले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी के बीच हाथों में तख्तियां लिए धरना दिया।

कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में 'राहुल गांधी जिंदाबाद, जिंदाबाद' का गीत लगातार बजाया जा रहा था। 

केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाने पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार करने के बावजूद पार्टी का सत्याग्रह मार्च जारी रहेगा।

Published :