फतेहपुर: एचटी लाइन की चपेट में आने से मोर की मौत, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र एक मोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करंट की चपेट में आने से मोर की मौत
करंट की चपेट में आने से मोर की मौत


फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नवीन मार्केट के पास लगे बिजली के खम्बे पर दो मोर बैठे हुए थे। उसी समय एक मोर उड़कर पास के पेड़ पर जाने लगा तभी 11 हजार बिजली के तार से छू जाने से  मोर पर करंट लग गया और करीब 30 फिट नीचे जमीन पर जा गिरा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोर को करंट लगने के बाद नीचे गिरने के बाद मौत हो जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग के दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय दुकानदार अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि बिजली के खम्बे के पास पेड़ था जिस पर दो मोर बैठे थे। तभी तेज आवाज के साथ एक मोर बिजली के तार से छू गया और करंट लगने से मोर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई










संबंधित समाचार