Sports: NADA ने महिला वेटलिफ्टर पर लगाया बैन, कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल

डीएन ब्यूरो

NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एंजेसी) ने शनिवार को एक महिला वेटलिफ्टर पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसकी वजह से वो कुछ सालों तक नहीं खेल पाएंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडल विजेता भारत की महिला  वेटलिफ्टर सीमा पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

वेटलिफ्टर सीमा

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने जारी बयान में बताया कि विशाखापत्तनम में इस साल हुई 34वीं राष्ट्रीय महिला वेटलिफ्टर चैंपियनशिप के दौरान सीमा के नमूने लिए गए थे। एजेंसी ने कहा,“ सीमा के शरीर में चैंपियनशिप के दौरान प्रदर्शन बेहतर करने के लिए प्रतिबंधित दवाओं की मौजूदगी पाई गई है, जो साफतौर पर धोखाधड़ी का मामला है और डोपिंग रोधी नियमों का भी सिरे से उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें | Cricket: जानिये इस साल किस भारतीय क्रिकेटर किया गया सबसे अधिक डोप परीक्षण, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक सीमा के सैंपल में हाइड्रोक्सी 4 मिथॉक्सी टेमोक्सीफेन, सलेक्टिव एस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मेटेनोलोन, एनाबोलिक स्टेरॉयड ओस्टारीन, सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मौजूद थे। बता दें कि नाडा ने इन पदार्थों पर बैन लगा रखा है।

यह भी पढ़ें | BWF: भारत के रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने जीता थाईलैंड ओपन, चीन की जोड़ी को किया पराजित










संबंधित समाचार