मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा बवाल, 700 पर केस दर्ज, सड़क पर उतरे SSP

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल मच गया था। रात में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2024, 4:17 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: (Muzaffarnagar) कस्बा बुढाना (Town Budhana) में विषेश समाज के लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने और आरोपित को छोड़ने की अफवाह के चलते हंगामा प्रदर्शन (Protest) किया था। मौके पर पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझने पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए हंगामा करने और सड़क जाम करने वाले 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रात में जाम लगा रहे लोगों के बीच सीओ गजेंद्र पाल सिंह (CO Gajendra Pal Singh) व एसडीएम राजकुमार (SDM Rajkumar) ने जमीयत उलेमा हिंद के शेरदीन राणा, आसिफ कुरैशी, तहसीम, नसीम, गज्जू पठान आदि करीब 10 लोगों को साथ आकर थाने पर जांच पड़ताल की। वापस आकर उन्होंने लोगों को बताया कि आरोपित पुलिस हिरासत में है। जमीयत उलेमा हिंद के आस मोहम्मद की ओर से घटना की तहरीर दी गई थी।

सीओ ने दिया था मुकदमा का आश्वासन

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोल दिया गया। रात्रि में वापस जा रही भीड़ ने आरोपित की दुकान और उसके तहेरे भाइयो के घर पर पथराव किया था। रात्रि में ही एसपी देहात आदित्य बंसल ने कोतवाली पहुंच मोर्चा संभाला था। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ था। अब इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं।

एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च 

एसएसपी अभिषेक सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने चेताया कि अफवाह फैलाने वालों और जाम लगाकर हंगामा करने वालो पर कार्रवाई होगी। क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी। एसपी ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दोनों घटनास्थल का निरीक्षण किया।