रायबरेली में मुहर्रम का जश्न, इमाम हुसैन को किया जा रहा याद

यूपी के रायबरेली में मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम समाज इमाम हुसैन को याद कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 1:19 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में आज मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कर्बला के बाद मोहर्रम के महीने में इमाम हुसैन को याद करते हुए इस्लाम में यह पर्व मनाया जाता है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोहर्रम के मौके पर शहर के तिलिया कोट, जहानाबाद, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, बहराना, छोटा घूसियाना और किला बाजार में ताजिया रखा गया। यहां पहुंचकर लोगों ने इमाम हुसैन को याद करते हुए नजर नियाज़ कराई। वहीं शिया समुदाय में आज किला बाजार में इमाम हुसैन को याद करते हुए जमकर मातम किया गया।

शहर में आज जगह-जगह हुसैन की सदा सुनाई दे रही है। पूरे जिले में ताजियादारी की जा रही है। वहीं कल करबला पहुंचकर ताजिये को दफन किया जाएगा।

 

Published :