Murder in UP: कासगंज में रिटायर्ड PCS अधिकारी की हत्या, रक्तरंजित शव बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक रिटायर्ड एडीएम की हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। रक्तरंजित शव बरामद होने से यहां हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

PCS अधिकारी का शव बरामद
PCS अधिकारी का शव बरामद


कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। रिटायर्ड अफसर की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।

जनपद कासगंज में आज मंगलवार सुबह बरेली मथुरा हाइवे पर स्थित ग्राम मामों के निकट मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रिटायर होने के बाद इन्होंने अपने पैतृक ग्राम गोरहा में एक फार्म हाउस बनाया और मामों ग्राम के पास मीनाक्षी गेस्ट हाउस भी देख रहे थे, कुछ दिनों पहले शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापे के दौरान कुछ लड़के व लड़कियों को वहां से हिरासत में लिया था। बाद में जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। 

एडीएम पद पर तैनात थे राजेंद्र प्रसाद कश्यप

यह भी पढ़ें | Murder In UP: मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना: मर्चेंट नेवी अधिकारी की बेरहमी से हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कश्यप लगभग 7 वर्ष पहले आजमगढ़ जनपद में एडीएम पद पर तैनात थे, इनके दो पुत्र और दो पुत्रियां है, जिनमें एक पुत्र और पुत्री अमेरिका में हैं वहीं एक पुत्र और पुत्री नोएडा में रहते हैं।

कुछ लोगों ने हुई थी कहासुनी

वहीं उनके गुड़गांव में रहने वाले उनके भतीजे विवेक कश्यप सूचना मिलते ही कासगंज के लिए निकल लिए हैं। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र कश्यप उनके चाचाजी है और उनकी ग्राम मामों के कुछ लोगों से गेस्ट हाउस को लेकर कहासुनी हो गई थी, उन लोगों द्वारा पहले भी हमला किया गया था लेकिन वास्तविक घटना की जानकारी वो मौके पर पहुंच कर ही दे सकेंगे। 

जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें | बेटा बना हैवान! अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट; मामला जान दहल जाएगा दिल

बहरहाल रिटायर्ड एडीएम का रक्तरंजित शव देखने से ये पता नहीं चल रहा है कि उनकी हत्या की गई या मृत्यु का कोई और कारण है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस महकमा हरकत में आ गया और जांच के लिए फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्ता दल व फिंगरप्रिंट टीम को लगा दिया गया है, परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार