Murder in Muzaffarnagar: तंबाकू की पुड़िया देने से मना करने पर दुकानदार की हत्या

यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को तंबाकू मामले पर हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2024, 6:11 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: जनपद में शनिवार देर रात कोतवाली बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल (Kurthal) में तंबाकू (Tobacco) देने से इनकार करने पर तीन भाइयों ने दुकानदार (Shopkeeper) की भाला मार कर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। गंभीर रुप से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (Dead) हो गई। मौत का कारण शरीर से अधिक खून बहाना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) के लिए दबिश दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के कोतवाली बुढाना क्षेत्र (Kotwali Budhana area) के गांव कुरथल का है।

तीन भाइयों ने दुुकानदार को उतारा मौत के घाट

तंबाकू न देने पर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार कुरथल गांव निवासी राजवीर 50 वर्षीय परचून की दुकान करता था। शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे पड़ोस में रहने वाले तीन भाई टिल्लू, दीपक और मंगू निवासी कुरथल तंबाकू लेने के लिए राजवीर की दुकान पर पहुंचे। राजवीर उस समय सोया हुआ था। शराब के नशे में धुत तीनों भाइयों ने राजवीर से कुबेर तंबाकू देने की मांग की। लेकिन राजवीर ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया। जिस पर दोनों पक्ष के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। 

इसके बाद तीनों भाई घर पहुंचे और बल्लम यानी भाला और लाठी-डंडे लेकर राजवीर पर टूट पड़े। बताया जा रहा है कि दीपक ने घर से निकल रहे राजवीर पर भाले से हमला किया। दाएं कंधे के नीचे की ओर भाला लगने से राजवीर घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना ले जाया गया।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि तीनों भाईयों टीलू, दीपक और मंगू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। राजवीर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। राजवीर के छोटे भाई संजीव ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।