Murder in Gorakhpur: सीएम सिटी गोरखपुर में युवती की निर्मम हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

सीएम सिटी गोरखपुर में अपराधों का ग्राफ इन दिनों बढ़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 February 2025, 12:14 PM IST
google-preferred

गगहा (गोरखपुर): जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगहा और भलुवान के बीच सिलनी पुलिया के पास गुरूवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवती की हत्या बुधवार की रात की गई थी।

जानकारी के अनुसार सुबह राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि युवती का शव सड़क के किनारे पड़ा था। युवती के सिर को किसी भारी चीज से कूंच कर हत्या की गई थी। उसके शरीर पर जींस के अलावा कोई दूसरा कपड़ा नहीं था।

पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। 

पुलिस ने कहा कि युवती की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 6 February 2025, 12:14 PM IST